बहराइच 25 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश चन्द्रभान के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच व इसके अन्तर्गत तहसील विधिक सेवा समितियों में चयनित पराविधिक स्वयं सेवकों के लिए किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच के जे.बी. सिंह सभागार में आयोजित 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर जनपद न्यायाधीश चन्द्रभान ने शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव जगन्नाथ, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ईश्वर शरण कन्नौजिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सिस्टम आफफिसर सिविल कोर्ट वैभव सिंह चैहान सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी सचिव जगन्नाथ द्वारा किया गया। शुभारम्भ के पश्चात राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली (नालसा) की गाइड लाइन्स के अन्तर्गत प्राविधिक एवं स्वयंसेवकों को संविधान की मूलभूत संरचना पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ईश्वर शरण कन्नौजिया, विधिक सेवा प्राधिकरण एक्ट व प्राविधिक स्वयंसेवकों की भूमिका विषय पर प्रभारी सचिव जगन्नाथ द्वारा तथा बुनियादी आपराधिक कानून पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत कुमार भारती द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रभारी सचिव ने बताया कि स्वयंसेवकों को 28 व 29 नवम्बर को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
Related Posts