स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर भागे झोलाछाप डाक्टर

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।

 

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत क्षेत्र के ग्राम मरकामऊ मे सीएचसी अधीक्षक डाॅ सन्तोष सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियो के साथ दो क्लीनिकों पर छापा मारा दोनों के सचांलक टीम को देख क्लीनिक छोड भाग खडे हुये क्षेत्र के अन्य जगहों पर झोला छाप डाक्टरों के क्लीनिक भी सूचना होते ही शटर गिराकर फरार हो गये स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से झोला छाप डाक्टरो मे हडकम्प मच गया है। बताते चले कि सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के गांवो व कस्बो मे झोला छाप डाक्टरों की बाढ सी आ गयी जिसे देख स्वास्थ्य प्रशासन ने अभियान चलाकर क्लीनिक चेक करने मे लग गया है। गत सप्ताह हजरतपुर गांव मे भी संचालित एक डाक्टर का दवा खाना चेक किया था वंहा का भी डाक्टर मतब छोड भाग खडा हुआ था जिसे नोटिस दी गयी थी। गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम डाक्टर सन्तोष सिंह शमशेर बहादुर सिंह चंद्रेश वर्मा शिवाकांत मिश्रा अजय शेखर आदि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ग्राम मरकामऊ स्थिति डॉ आर के गुप्ता क्लीनिक पर छापा मारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर डॉ आर के गुप्ता मौके से फरार हो गया जिसका आला, बीपी मशीन, ग्लूकोज बोतल व कुछ दवाइयां जब्त कर ली है वहीं दूसरे गायत्री क्लीनिक टीम पहुंची जिसे देख उसका संचालक भी फरार फरार हो गया वहां से भी दवाइयां,आला जब्त किए गए हैं दोनों क्लीनको को नोटिस देकर तीन दिवस में जवाब देने व अपने अपने अभिलेखों को प्रस्तुत करने का निर्देश दिये गये है।

 

 

 

 

Don`t copy text!