बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के मदारपुर रोशनजमाखा के ग्रामीणों की सूचना पर 100 डायल पुलिस ने एक बालक को रविवार शाम बरामद किया बालक की आवाज स्पष्ट न होने के कारण कोठी पुलिस तमाम कोशिशों के बाद बालक के परिजनों का पता नहीं लगा सकी। जिससे पीआरबी पुलिस ने कोठी थाने में बालक को सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के मदारपुर रोशन जमा खा गांव में एक 8 वर्षीय बालक इधर उधर घूमता दिखा। जिसकी सूचना गांव निवासी सत्यम सिंह ने पीआरबी 112 पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पीआरबी के कांस्टेबल अफरोज पुलिस ने बच्चे को अपने कब्जे में लेकर कस्बा तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों मे इधर-उधर गांव में शिनाख्त कराने की भरसक प्रयास करते रहे लेकिन देर शाम तक बालक के परिजनों का पता नहीं लग सका जबकि बालक अपना नाम जहीर पुत्र मुशीर पुलिस को बताया है और अपने साथी को साइकिल छीनने की बात भी कह रहा है लेकिन डरा सहमा बालक घर का पता व जनपद का नाम बताने में असमर्थ है जिससे पीआरबी पुलिस बालक को कोठी थाने में सुपुर्द कर थाना क्षेत्र सहित अन्य थाना क्षेत्रों में अवगत कराया जा रहा है।आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी
Related Posts