ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन की बैठक संपन्न

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

ज्यादा मेहनत करनी होगी: फैसल मलिक

बाराबंकी। दरियाबाद के ग्राम खजूरी में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन की बैठक मोहम्मद जमशीर आलम द्वारा आयोजित की गई जिसमें प्रदेश महासचिव जनाब गुलाम साबिर वह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सज्जाद हुसैन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तीनों कृषि अध्यादेश किसान विरोधी ही नहीं जन विरोधी है उक्त अध्यादेश किसान ही नहीं जनमानस भी प्रभावित होगा और समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक के जिला उपाध्यक्ष अनवार राइन को प्रदेश महासचिव गुलाम साबिर ने पार्टी में शामिल कई लोगो को सदस्यता दिलाई। फैसल मालिक ने कार्यकर्ताओ से अपील की है कि पार्टी को मजबूत करने के लिये हम लोगो को युद्धस्तर काम करना होगा तभी कामियाबी मिल सकती है। श्री मालिक ने कहा कि मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सदस्यों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ओवैसी साहब के हाथों को व कंधों को बाराबंकी टीम मजबूत कर रही है और बहुत जल्द ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जल्द ही बाराबंकी तशरीफ़ लायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह हमारी पार्टी ने बिहार में 5 सीटे जीत कर आई है उसी तरह हम लोगो को आगामी विधान सभा चुनाव मे ज्यादा सीटे मिल सकती है । ये तभी होगा जब हम लोग मेहनत से पार्टी के लिये दिन रात मेहनत करेंगे। बैठक मे जिला अध्यक्ष खतीब साहब जिला सचिव साउथ साहब अयोध्या जिलाध्यक्ष शहनवाज सिद्दीकी शेर अबगन आदिल उस्मानी मोहम्मद आदिल सहीम खान जलालुद्दीन शिबू आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

 

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!