लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर सुबह से ही डटे रहे एसडीएम बांगरमऊ दिनेश कुमार वह बांगरमऊ सीओ इस्पेक्टर
शादाब अली की रिपोर्ट
उन्नाव किसान आंदोलन को लेकर शनिवार को पूरे जिले में प्रशासन चौकस रहा। टोल प्लाजा के साथ पुल और एक्सप्रेस वे पर पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही वाहनों की चेकिग की गई।
कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर भल्लाफार्म के पास टोल पर शनिवार सुबह छह बजे से ही अजगैन, सोहरामऊ और असोहा थाने का फोर्स तैनात कर दिया गया। क्षेत्र के कई किसान नेताओं को उनके घरों पर ही नजरबंद कर दिया जिससे की कोई भी आंदोलनकारी टोल पर तो नहीं आया। इस कारण यातायात में कोई दिक्कत नहीं हुई। क्षेत्र के किसानों उपजिलाधिकारी बांगरमऊ दिनेश कुमार पहले ही किसानों को उनसे एक ज्ञापन लिया। पाटन में किसान आंदोलन के मद्देनजर शनिवार को बक्सर के गंगा नदी पुल पर सुबह से ही कई थानों का पुलिस फोर्स मौजूद रहकर वाहनों को चेक किया। उप जिलाधिकारी बीघापुर दयाशंकर पाठक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के एस कनौजिया के नेतृत्व में थाना बारा सगवर, बीघापुर, बिहार का पुलिस फोर्स सुबह से ही पुल पर मुस्तैद रहा। मालूम हो कि बक्सर का यह गंगा नदी का पुल सीधे जीटी रोड को जोड़ता है इससे आंदोलन में शामिल होने के लिए किसान जा सकते थे। इस कारण वाहन चेकिग हो रही थी। देर शाम तक पुलिस बल पुल पर मौजूद रहा। आगरा एक्सप्रेस-वे से धरने में जाने वाले किसानों को रोकने के लिए व एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत देखने के लिए सीओ बांगरमऊ व एसडीएम बांगरमऊ ने एसओ औरास राज बहादुर के साथ टोल टैक्स के पास हकीकत देख अधीनस्थ को दिशा निर्देश दिए। जाजमऊ पुल और गंगाघाट पुल पर भी पुलिस बल तैनात रहा।