बैंक कर्मचारी की तानाशाही के चलते खाता धारकों में आक्रोश

सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्टर

हैदरगढ़ बाराबंकी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा के कर्मचारियों की तानाशाह कार्यप्रणाली के चलते खाता धारको को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, कर्मचारियों की तानाशाही से आजिज तमाम खाताधारकों ने खाता बंद करने का मन बना लिया है। कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर खाताधारकों ने आनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई उल्लेखनीय है कि नगर के मुख्य चैराहे के निकट बैंक की स्थानीय शाखा कार्यरत है इस शाखा के कर्मचारियों के खराब व्यवहार व एटीएम मशीन का लगभग 2 साल से न चलने के कारण हो रही समस्या प्रमुख कारण है। बैंक मर्जर के चलते तकनीकी समस्या के उपरांत बैंक में जाने पर बैंक के कर्मचारियों द्वारा गलत व्यवहार समय से कामना करना सरवर की समस्या बताना आम बात हो गई है खाताधारक सौरभ पांडे महेंद्र मिश्रा निसार कुरेशी शशांक यज्ञसैनी आदि खाताधारकों ने बताया कि यूनियन बैंक स्टाफ द्वारा हम लोगों व अन्य खाताधारकों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है जबकि ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से अशिक्षित वर्ग भी बड़ी संख्या में बैंक से जुड़ा है बैंक द्वारा छोटी-छोटी समस्याओं पर भी खाताधारकों को पूरा पूरा दिन बैंक परिसर में बैठना पड़ता है और कई कई दिन तक एक काम के लिए ही बैंक जाना पड़ रहा है।

सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्टर

 

Don`t copy text!