भेलसर(अयोध्या)हिंसक जानवर ने मवई के जंगल में फिर दस्तक दी है।शनिवार की शाम उसने मवई थाना क्षेत्र के रामपुरजनक गांव के निकट जंगल में एक नीलगाय को अपना निवाला बना लिया।खेत देखने गए ग्रामीण ने नीलगाय का क्षत विक्षत शव पड़ा देखा।तो वह उल्टे पांव गांव की ओर भागा और ग्रामीणों को घटना कि जानकारी दी।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पीआरवी पुलिस व वनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आसपास के खेतों व जंगल झाड़ियों में हिंसक जानवर की काफी तलाश की लेकिन कहीं उसका पता नही चल पाया।
ग्राम रामपुरजनक निवासी अवनीश सिंह का खेत जंगल के किनारे है।शनिवार की शाम वह अपना खेत देखने गये थे।अवनीश सिंह के मुताबिक जब वह खेत के निकट पहुंचे तो देखा जंगल के किनारे एक बड़ा सा जानवर एक नीलगाय का शिकार कर उसे अपना निवाला बना रहा है।इसके बाद वह दबे पांव गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ग्रामीणों सहित डायल 112 पुलिस व वन कर्मियों को दी।सूचना पाकर पीआरवी 0925 के प्रभारी उमेश कुमार चालक प्रदीप वन कर्मी अरविंद मिश्रा के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से गन्ना के खेतों व आसपास जंगल व झाड़ियों में हांका लगाकर हिंसक जानवर को तलाशने का प्रयास किया लेकिन हिंसक जानवर का कहीं पता नहीं चल सका।
क्षेत्रीय वनाधिकारी रुदौली ओम प्रकाश ने बताया कि घटना कि जानकारी मिली है।वन कर्मी रात में ही मौके पर गए थे।उन्होंने बताया कि किसी हिंसक जानवर ने नही बल्कि खेतों में लगे कटीलेे तार में फंसकर नीलगाय गिर गया है और कुत्तों ने उसे नोच डाला है।
Related Posts