अंबेडकर नगर शासन द्वारा जनपद अंबेडकर नगर को गड्ढा मुक्त करने के लिए 4 करोड़ों रुपए मिला हुआ था । जिसमें अकबरपुर तहसील में गड्ढा मुक्त करने के लिए पचासी लाख रुपए मिले हुए थे फिर भी जनपद की अकबरपुर मुख्यालय की तड़के गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई।
नगर के जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने पैच रिपेयरिंग विभाग द्वारा कराने की शुरुआत की गई , किंतु पैच रिपेयरिंग में भी गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है।
नगर मे निर्मित ओवर ब्रिज मालीपुर मार्ग पर ओवर ब्रिज मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग के दोनों सिरों का एप्रोच मार्ग धंस गया है। इससे आवागमन जानलेवा हो गया है। जल्द ही एप्रोच मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई तो किसी भी दिन हादसा हो सकता है। एप्रोच की हालत इस कदर खराब है कि रात में इधर से जाने में लोग परहेज करते हैं। उत्तरी हिस्सा का एप्रोच एक फीट से ज्यादा धंस गया है। दक्षिणी हिस्से के सड़क के दोनों तरफ पटरी पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। टूटी सड़क को नए सिरे से बनाने की ही जरूरत थी किंतु पेच रिपेयरिंग कर खानापूर्ति की जा रही है। कई गड्ढों को तो भरा ही नहीं गया है।सोशल मीडिया और समाचार पत्रों द्वारा इसकी जानकारी विभाग को भी दी जा चुकी है
Related Posts