अज्ञात कारणों से लगी आग दो घर जलकर हुऐ राख

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स9415526500

जनपद बहराइच के थाना बौंडी अंतर्गत ग्राम पंचायत गोलागंज में आज देर शाम आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ हैं….

जिसमें दिलीप पुत्र घसीटे व सुनील पुत्र घसीटे का हुआ नुकसान ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया और आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं लग पाया है ग्राम प्रधान ओंकार सिंह तुरंत मौके पर पहुँच कर क्षेत्रीय लेखपाल को इस घटना की सूचना दी है….

Don`t copy text!