कैसर पीड़ित शिक्षक की मदद के लिए आगे आया शिक्षक संघ परिवार

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ मुजतबा खान की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)प्राथमिक शिक्षक संघ मवई के आवाहन पर जूनियर शिक्षक संघ मवई के संयोजन में ब्लॉक क्षेत्र के दर्जन भर अधिक शिक्षक कैंसर रोग से पीड़ित शिक्षामित्र गयाप्रसाद के आवास पहुंचकर उनकी आर्थिक मदद की और शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से कामना की।
बता दे कि प्राथमिक विद्यालय हुनहुना में तैनात शिक्षक गयाप्रसाद कैंसर रोग से ग्रसित हो गए है।जिनके उपचार में पैसे की कमी बाधा बन रही थी।कुशल व्यक्तित्व के धनी शिक्षक गया प्रसाद की स्थित जानने पर ब्लॉक के शिक्षकों ने आपस मे मिलकर ड़ेढ लाख रुपये की धनराशि इकट्ठा कर पीड़ित शिक्षक के घर हुनहुना पहुंच उनकी अहेतुक सहायता की।साथ ही शिक्षकों ने क्रमवार कैंसर पीड़ित शिक्षक से हाथ मिलाकर उन्हें ऊर्जा प्रदान करते हुए ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।उ0प्र0जू0हा0शि0 संघ मवई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक गया प्रसाद एक कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति होने के साथ साथ मधुरभाषी कुशल वक्ता भी है।इनके उपचार में पैसा बाधा कतई नही बनेगी।मवई क्षेत्र का पूरा शिक्षा समाज इनके साथ खड़ा है।इस मौके पर जूनियर शिक्षक संघ के मवई अध्यक्ष अशोक जायसवाल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो0 आरिफ,मंत्री संजय सिंह,अशोक वर्मा,सुहेल अहमद,पूजा सिंह,विनोद वर्मा,अमानुल्लाह खां,प्रहलाद,मो,शुएब,डा0 कलीम,काली प्रसाद,आदित्य,देवेंद्र सिंह,मंजेश मौर्या,राजेश कुमार,शैलेंद्र त्रिपाठी,शिक्षामित्र संघ अजय सिंह,शिव मूरत यादव,नंदकिशोर,दिनेश वर्मा,अजय यादव,राम निहाल यादव,बुधराम,अखिलेश शुक्ल,शिवकुमार यादव,शिवकुमार तिवारी,मंजू यादव,राधिका यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Don`t copy text!