मथुरा जिले में एक युवक एकतरफा प्यार को न पा सका था तो उसने अपनी मां, बहन और ताई के साथ मिलकर साजिश रची और युवती पर तेजाब फेंक दिया था. तेजाब के कारण युवती की जान चली गई. मंगलवार को जिले की एक अदालत ने तेजाब फेंककर युवती की हत्या करने के मामले में दोषी युवक समेत 3 महिलाओं को उम्र कैद समेत 50-50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई. दोषी युवक इरशाद युवती से शादी करना चाहता था जबकि उसकी शादी धौलपुर के एक अन्य युवक से तय हो चुकी थी. युवती तथा उसके घर के लोग इरशाद को पसंद नहीं करते थे.
तैयबा को बचाने के प्रयास में मां, 13 साल की बेटी और 20 साल का बेटा भी झुलस गया था
अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (त्रयोदश) के सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) भगत सिंह आर्य ने बताया कि, ‘यह घटना तीन वर्ष पूर्व वर्ष 2016 के जुलाई माह की 14-15 की दरम्यानी रात की है, जब रात डेढ़ बजे शहर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र निवासी अब्दुल रसीद की पुत्री तैयबा पर पड़ोस के युवक इरशाद उर्फ कलुआ ने तेजाब डाल दिया था. तैयबा को बचाने के प्रयास में उसकी मां अनीशा, 13 वर्षीय पुत्री नौरीन, 20 वर्षीय बेटा जीशान भी झुलस गए थे।
Related Posts