विधायक के प्रयास ने लोगों में जगायी आश जरखा पुल पर प्रभावित आवागमन सुचारु रुप से चालू होने की उम्मीद
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता
फतेहपुर बाराबंकी। करीब एक वर्ष से टूटे पडे जरखा पुल पर प्रभावित आवागमन अब क्षेत्रीय विधायक की पैरवी के बाद सुचारु रुप से चालू होने की उम्मीद है। विधायक की पैरवी से शासन द्वारा इस पुल के निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है, जिससे क्षेत्रीय नागरिको में खुशी का माहौल है। मालुम हो कि फतेहपुर-सूरतगंज मार्ग पर ग्राम जरखा के पास से गुजरी शारदा नहर दरियाबाद ब्रांच समानान्तर शाखा का पुल करीब एक वर्ष पूर्व टूट गया था, जिस पर प्रशासन ने इस पुल पर आवागमन पूरी तरह से बन्द कर दिया था, जिससे क्षेत्रीय राहगीरों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड रहा है। रोजाना बस के यात्रियों व विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को भी करीब 08 किलोमीटर अधिक दूर घूमकर विद्यालय आना पडता था। इस पुल को बनवाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक ने कई पत्राचार किये। बीते 05 सितम्बर को क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने प्रमुख सचिव लोकनिर्माण विभाग को इस आशय से पत्र प्रेषित किया था कि शारदा नहर पर स्थित सेतु की क्षतिग्रस्त स्लैब जो इस महत्वपूर्ण मार्ग पर स्थित है, के बन्द यातायात को चालू करने हेतु पुर्ननिर्माण कार्य का आगणन लागत 83.09 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुए अविलम्ब निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही व कृत कार्यवाही से अवगत कराये जाने का अनुरोध किया गया था। विधायक के इस पत्र को गम्भीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव ने इस सेतु निर्माण को हरी झंडी दे दी और निविदा भी प्रकाशित करा दी। विधायक के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र में हर कहीं सराहना हो रही है। क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों ने विधायक के इस सार्थक प्रयास पर उन्हे बधाई दी है।
बाक्स
बदहाल यातायात व्यवस्था होगी बहाल
गौरतलब हो कि सूरतगंज मार्ग पर पुल टूट जाने के कारण बेलहरा मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन काफी बढ गया है, जिससे कस्बे में आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। पुल बन जाने से अब सूरतगंज वाया रामनगर जाने वाले बडे वाहन बिना किसी जाम के इस मार्ग से गुजर सकते है। पुल टूटने की वजह से करीब 10 किलोमीटर की परिधि में निवास करने वाले बच्चों को बेवजह सुदूर मार्गो से होकर गुजरना पडता था और कोई-कोई तो जल्दबाजी के चक्कर में इस टूटे पुल से ही गुजरता था, जो कि किसी जोखिम से कम न था। विधायक के इस सार्थक प्रयास से बनने वाले पुल को लेकर क्षेत्र के गणमान्य नागरिको ने विधायक को बधाई दी है।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता