सड़क हादसे में बाइक सवार घायल

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी


मसौली बाराबंकी। सफदरगंज चैराहे के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बॉइक सवार घायल हो गया। जानकारी पहुँचे परिजनों ने घायल को इलाज के लिए ले गये है। गुरुवार की देर शाम सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर निवासी ज्ञान सिंह पुत्र रामराज अपनी बॉइक नम्बर यूपी 41 टी 5619 से अपने घर वापस जा रहे थे कि सफदरगंज चैराहे के थोड़ा आगे बढ़ने पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जानकारी पर पहुँचे उपनिरीक्षक सुधांश मिश्रा घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाते कि इससे पूर्व पहुँचे परिजनों ने अपने संसाधन से घायल को इलाज के लिए ले गये।
सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

Don`t copy text!