रेलवे की जमीन पर कब्जेदारों के विरूद्ध चला प्रशासनिक हण्टर

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

रामनगर बाराबंकी। बुढ़वल रेलवे स्टेशन की जमीन पर कब्जे को लेकर रेलवे प्रशासन की शिकायत पर जिला प्रशसन ने पैमाईश की गई। अब अगले चरण में जो जो लोग अवैध कब्जे की जद में आ रहे हैं उनकी सूची बनाकर कब्जा हटाने की नोटिस दी जाएगी। आरपीएफ इंचार्ज बुढ़वल आर पी सिंह ने बताया कि लकड्मण्डी बहराम घाट में रोड साइड लैंड पर कुछ लोग आंशिक रूप से कब्जा किए हैं तो कुछ पक्की दुकान बना लिए हैं। उन पर भी सख्त कार्रवाई होगी।लेखपाल व सेक्शन इंचार्ज मनोहर लाल व फोर्स की मौजूदगी में नाप हुई है जिसमें कंही सड़क के किनारे 30 मीटर तो कंही 28 मीटर रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया है। करीब एक दर्जन अवैध कब्जेदार हैं। कब्जेदारों की अब सूची बनाकर नोटिस दी जाएगी फिर उन्हें हटाने की कार्यवाही होगी। रेलवे की सरकारी संपत्ति खाली कराई जाएगी ।उधर जो लोग कब्जा किए हुए हैं उनका कहना है कि नपाई के पूर्व उन्हें बताया गया होता तो वे लोग भी रहकर अपना पक्ष रखते। उनको नाप करने की नोटिस नही दी गई है। बहरहाल नाप जोख होने से हड़कम्प मचा है।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!