मैला फिल्म जिंदगी और समाज की बड़ी समस्या को उकेरेगी: आदित्य ओम प्रेसवार्ता में बोले साउथ फिल्म स्टार
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट
बाराबंकी। ‘मैला’ इंसानियत को झकझोर देने वाली फिल्म है। मानवीय पहलुओं पर बन रही यह फिल्म जिंदगी और समाज की बड़ी समस्या को उकेरेगी। यह फिल्म मैला ढोने की कुप्रथा को मानवीय दृष्टिकोण से देखने की एक कोशिश है। यह बात मशहूर फिल्म निर्माता, निदेशक एवं अभिनेता आदित्य ओम ने पत्रकारों से कही। शुक्रवार को बाराबंकी आए साउथ फिल्म के सुपरस्टार आदित्य ओम को छोटे शहरों और गांवों की कहानियों और समस्याओं ने हमेशा झिझोड़ा है। उनकी अगली फिल्म “मैला” भी देश की एक बड़ी समस्या पर आधारित है। जो स्वच्छ भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार की खुले में शौच मुक्त होने की घोषणा को आईना दिखाता है। जबकि चंबल का इलाका अब भी इस समस्या की जद में है। देश में चम्बल इलाका उन हिस्सों में से एक है जहां अब भी एक समुदाय के लोग हाथ से मानव मल उठाते और ढोते हैं। इस मानवीय त्रासदी को लेकर चंबल जैसे इलाके में फीचर फिल्म ‘मैला’ बन रही है। अभिनेता ओम ने कहा कि मैला उठाने के विषय पर एक्सट्रेटा (मैला) नामक अपनी फीचर फिल्म पूरी की है। जिसे यूपी के बुंदेलखंड और चंबल क्षेत्र में फिल्माया गया। फिल्म मैला अगले साल की शुरुआत में अपना फिल्म फेस्टिवल का सफर शुरू करेगी। उन्होने कहा कि सरकार के ईमानदार प्रयासों के बावजूद स्वच्छता कर्मचारियों की दुर्दशा दयनीय है और यह प्रथा अभी भी कुछ जगह पे प्रचलित है। उनकी फिल्म दुनिया के लिए एक चैंकाने वाली और आंख खोलने वाली मूवी होगी। विदित हो कि हाल ही में आदित्य ओम की पिछली हिंदी फिल्म ‘मास्साब’ ने अन्र्तराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में लगभग 48 से अधिक पुरस्कार जीत चुकी है। अब वह थिएट्रिकल और डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है। ‘मास्साब’ फिल्म में विलेन की भूमिका में बाराबंकी के फिल्म अभिनेता शरदराज सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई है। यह फिल्म एजूकेशन सिस्टम पर आधारित है। इस मौके पर अभिनेता आदित्य ओम ने बताया कि बहुत जल्द बाराबंकी में एक हिन्दी फिल्म की शूटिंग की जाएगी। जिसकी लोकेशन तय की जा रही है। जिसमें स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर निखारने की योजना है। इस अवसर पर थियेटर कलाकार एवं फिल्म अभिनेता शरदराज सिंह, सार्थक फिल्म सोसाइटी के संरक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह ज्ञानू, समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता सरदार राजा सिंह, सभासद रोहिताश्व दीक्षित, पाटेश्वरी प्रसाद, उमानाथ यादव, मनीष सिंह, अनिल यादव सहित कई लोग मौजूद रहे। संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट