बारिश से हुआ जनजीवन अस्त व्यस्त

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)शुक्रवार को सुबह से शुरू हुई बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।विद्यालयो और जरूरी काम से निकले लोग भीग गए।ठण्ड बढ़ गई।कई विद्यालयो में बरसात की वजह से छात्रो की उपस्थिति कम रही वहीँ कई प्रथमिक विद्यालयो में अधयापक भी विद्यालय नही पहुचे।गुरुवार की रात विवाह में आये खुले स्थानों पर रुके स्थानों के बराती भीग गए।किसानो ने गन्ने और सरसों की फसल के लिए बरसात को फायदेमंद बताया।गेहूं की फसल के बरसात से नुक्सान की संभावना जताई।

रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में सुस्त कार्य से लोगो का पैदल भी चलना हुआ दूभर

रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए रेलवे क्रासिंग बन्द कर दी गयी।विकल्प के रास्तो की भी दुर्दशा है।ऐसे में बाइक सवार व् राहगीर रेलवे लाइन फांद कर आने जाने को विवश है।विक्रम चालक सवारियों को एक ओर उतार देते है।सवारियों को रेलवे लाइन पैदल ही पार करना होता है।शुक्रवार को सुबह से हो रही बारिश से ओवर ब्रिज निर्माण के लिए निकाली गयी मिट्टी को टीला के रूप में इकठ्ठा कर दिया है जो बारिश की वजह से दलदल में तब्दील हो गया है।इस दलदल से होकर मजबूरन गुजरने वाले कई राहगीर दलदल में फसें रहे कई महिलाएं व् पुरुष फिसल कर गिरे और चोटहिल हो गए।रूदौली भेलसर आने जाने वाला हर व्यक्ति परेशान दिखा।सामाजिक कार्यकर्ता अतीक सिद्दीक़ी बेकरी व् शकील न्यू कालेज ने कहा कि जिम्मेदारों द्वारा आखिर रेलवे क्रासिंग बन्द करने के पहले वैकल्पिक रास्तो को दुरुस्त क्यों नहीं कराया गया और सर्विस रोड क्यों नहीं बनाई गयी।

Don`t copy text!