भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जरायल कला व् राममऊ के पास ट्रक व बोलेरो में भिड़ंत में बोलेरो सवार आठ लोग ज़ख़्मी हो गए।
शुक्रवार को मौसम खराब होने व धुँध पड़ने के कारण रांग साइड चल रहा ट्रक चालक ने अचानक मोड़ दिया।बोलेरो जो अपने साइड से चल रही थी का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक से टकराने के बाद डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी।बोलेरो में सवार 8 लोग ज़ख़्मी हो गए।ट्रक चालक ट्रक लेकर लखनऊ की ओर भाग गया।बोलेरो सवार दिगम्बरपुर मवई किसी रिश्तेदार को देखकर घर वापस लौट रहे थे।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हाईवे चौकी प्रभारी दीपेन्द्र सिंह ने सभी घायलों को रुदौली सामुदायिक केंद्र भिजवाया।जहाँ से डा0 अंजू जायसवाल ने दो घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें प्रथम उपचार के बाद ज़िला अस्पताल अयोध्या रिफर कर दिया।सभी घायल रुदौली के सराय्ँ मँझन के है रहने वाले बताये गए।
Related Posts