बाराबंकी। शनिवार को उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर के बैनर तले संविदा कर्मियों के विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिये एक दिवसीय धरना प्रदर्शन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय देवीगंज के प्रांगण में किया गया। धरना स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के.के.सिंह ने कहा कि संविदा कर्मचारी जो पूर्व से कार्य कर रहे हैं किन्तु उनका वेतन भुगतान नही किया जा रहा है उनको तत्काल भुगतान न किया गया तो संगठन को सीधी कार्यवाही के लिये बाध्य होना पड़ेगा। वहीं मण्डल अध्यक्ष विनोद कुमार गिरी एव संविदा जिला इकाई के जिलाध्यक्ष सरोज कुमार ने भी सम्बोधित किया। सभा को खण्डीय अध्यक्ष हैदरगढ़ धीरेन्द्र पाल सिंह, खण्डीय अध्यक्ष रामसनेहीघाट निशांत मिश्रा, मूलचन्द्र, धर्मराज, राहुल कुमार यादव, प्रेम कुमार, रामू शुक्ला व रघुराज वर्मा सहित कई संविदा कर्मियों ने सम्बोधित किया व हैदरगढ़ खण्ड के सभी संविदाकर्मी धरना स्थल पर एकत्रित हुए। अधिशाषी अभियन्त हैदरगढ़ सत्येन्द्र पाण्डेय की उपस्थिति में उपखण्ड अधिकारी देवीगंज पीसी यादव, उपखण्ड अधिकारी हैदरगढ़ मनोज कुमार के साथ वार्ता सम्पन्न हुई और संविदा कर्मियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा होने के उपरान्त अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि जो संविदा कर्मचारी वास्तव में विभिन्न उपकेन्द्रो पर पूर्व से कार्य कर रहे हैं और संगठन की मांग भी जायज है उन्हे इसी माह से कार्यदायी संस्था को पत्र लिखकर वेतन का भुगतान कराया जायेगा। अधिकारियों के इस आश्वासन के बाद संगठन ने धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211