मसौली, बाराबंकी। प्राथमिक विद्यालय चंदवारा के बच्चों, अध्यापिकाओ, रसोइयो के 35 सदस्यीय का दल लखनऊ मे स्थित अक्षय पात्रा रसोईघर और अवध शिल्प ग्राम का भ्रमण किया तथा बच्चों को मेट्रो ट्रेन का सफर ग्राम पंचायत के माध्यम से करवाया गया। ग्राम प्रधान प्रकाशिनी जयसवाल की अगुवाई में छात्र-छात्राओं, शिक्षिकाओं, रसोइयों का दल अक्षय पात्रा रसोईघर में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को चखा बताते चले की अक्षय पात्रा रसोईघर में प्रतिदिन करीब 1 लाख 25 हजार बच्चों को भोजन परोसा जाता है। रसोईघर में बनने वाले भोजन को कैसे स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जाता है इसकी पूरी प्रकिया विस्तार से बतायी गयी जो कि सभी के लिए काफी उपयोगी थी विशेषकर रसोइयो के लिए इसके अतिरिक्त बच्चों को अवध शिल्प ग्राम मे प्रदेश के सभी जिलों की किस क्षेत्र में क्या-क्या विशेषताएं है उनकी भी जानकारी दी गयी। परिषदीय विद्यालय के बच्चों को मेट्रो ट्रेन का सफर भी आनंद कराया गया। दल में गये सभी लोगो के लिए विशेषकर बच्चों के लिए यह एक नये प्रकार का अनुभव था और सभी को बहुत ही अच्छा लगा। इस कार्यक्रम मे सहयोग देने के लिए अक्षय पात्रा रसोईघर के प्रबन्धक दिनेश शर्मा एवं अवध शिल्प ग्राम के महाप्रबंधक एम. के.खादम के आलावा लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की पूरी टीम ने मेट्रो ट्रेन की यात्रा मे सहयोग किया। ग्राम प्रधान प्रकाशिनी जयसवाल ने मेट्रो ट्रेन के सफर एव सुरक्षा प्रदान करने पर मेट्रो ट्रेन कार्पोरेशन को आभार व्यक्त किया।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता
Related Posts