मुख्यमंत्री जी ने पुल पुलियों के पुनर्निर्माण, जीर्णोद्धार कार्य के महाअभियान का किया शुभारंभ

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

एटा। सिंचाई विभाग के अंतर्गत आने वाली नहरों एवं पंप कैनाल के ऊपर बनी क्षतिग्रस्त एवम जर्जर पुल- पुलियों के मरम्मत, जीर्णोद्धार एवम नवीनीकरण के महाभियान का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ऑनलाइन वीडियोकाॅन्फ्रेंिसग के माध्यम से किया गया। पूरे प्रदेश में नहरों की कुल लंबाई 74659 किमी है जिस पर 75000 से अधिक पुल पुलिया हैं। इस महाभियान में क्षतिग्रस्त हो चुकी 25050 पुल-पुलियों को मरम्मत, जीर्णोद्धार एवम नवीनीकरण कराया जा रहा है। जनपद एटा में सिंचाई विभाग के ऊपरी गंगा संगठन एवम निचली गंगा संगठन की 666.781 किमी लंबाई की नहरें आती हैं। ऊपरी गंगा नहर प्रणाली 166 वर्ष पुरानी है जबकि निचली गंगा नहर प्रणाली 142 वर्ष पुरानी है।ब्रिटिश काल की इन नहरों में अनेक पुल ऐसे थे जो काफी समय से क्षतिग्रस्त एवम जर्जर हो जाने के कारण अब जनोपयोगी नहीं रह गए थे। अनेक पुलों में पैरापेट इत्यादि टूटे होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं थे एवं किसानों का आवागमन बाधित होता था।

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा इस महाभियान में जनपद एटा के 111 पुलों की मरम्मत एवम 48 पुलों के पुनर्निर्माण के कार्यों का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसान बंधुओं के खेतों पर आवागमन, अपनी उपज को मंडियों एवम बाजारों में आवागमन, आम जन को आवागमन हेतु होने वाली परेशानी का निराकरण कर उनके जीवन मे सहजता और सरलता लाने का इतने व्यापक स्तर पर ये अभूतपूर्व एवम क्रांतिकारी प्रयास है। आने वाले 100 दिनों में माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी के संज्ञान में प्रत्येक कार्य को लाते हुए इस महाभियान को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए।

इस अवसर पर सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, जिलाधिकारी डॉ0 विभा चहल, सीडीओ अजय प्रकाश, अधिशासी अभियंता सिंचाई अजय कुमार भारती, एई भारत भूषण आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

 

Don`t copy text!