पूर्ववर्ती सपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों का शिलान्यास कर रही भाजपा सरकार: फरीद पूर्व मंत्री ने कही बात
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता
फतेहपुर बाराबंकी। भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया वह बस पूर्ववर्ती सपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर ही अपना नाम डालकर शिलान्यास कर रही है, जो किसी से छिपा नहीं है। उक्त बातें पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई ने सपा नगर कार्यालय फतेहपुर में कही। मंत्री ने कहा कि मेरे द्वारा अपने कार्यकाल में कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में तमाम विकास कार्य कराए गए जिसमें कुछ कार्य अधूरे पडे है। अब बीजेपी सरकार अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल के बाद जनता की शिकायत पर अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कराने की जुगत में लगी है, और श्रेय भी अपना लेना चाह रही है। गौरतलब हो कि समाजवादी सरकार में फतेहपुर कस्बे के होली इमली से कर्बला तक, रामबाबू की दुकान से सवतिया बाग से कब्रिस्तान तक व तहसील से रामनगर मुख्य मार्ग होते हुए देवखरिया माइनर तक सड़क का शिलन्यास समाजवादी सरकार में हुआ था और इस कार्य के लिए तत्समय आधा भुगतान भी हो गया था जिसके सापेक्ष आधा कार्य भी पूर्ण हो गया था, किन्तु बीजेपी सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण हो जाने के उपरांत भी राजनीतिक उपेक्षा के कारण बजट के अभाव में यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाया था, सूत्रों की माने तो वाहवाही के चक्कर में भाजपा सरकार इस कार्य को पूर्ण कराने के लिए विभागीय मिलीभगत से अपना सिलापट लगवाकर शिलान्यास करने जा रही है। पूर्व मंत्री का कहना है कि बीजेपी सरकार ने कुछ नहीं किया, उन्होंने सपा सरकार के अधूरे कार्य को पूरा करने का जिम्मा लेकर वाहवाही लूटने का कार्य करने जा रहे है, उन्हें ये नहीं मालूम कि नगर की जनता अनजान नहीं है वह जानती है कि यह कार्य इन्हीं की सरकार की उदासीनता के चलते नहीं पूरा हुआ है, जबकि सपा सरकार ने इसे मंजूरी दी थी।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता