फतेहपुर बाराबंकी। निन्दूरा ब्लाक क्षेत्र में एक संपर्क मार्ग पर हो रहे खड़ंजा निर्माण में पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है, जिसकी शिकायत भाकियू नेता ने बीडीओ से की है। बीडीओ ने मामलें मे जांच के आदेश दिए है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष नसीर लाला के नेत्तृव मे गुरुवार को दीनपनाह पंचायत के ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी मुनेश चंद्र से मिल शिकायत पत्र सौपा। दिग गए शिकायत पत्र मे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लोखरा गांव के लिए जाने वाले संपर्क मार्ग पर मनरेगा के तहत खड़ंजा निर्माण कराया जा रहा है। तीन सौ मीटर लम्बाई के खड़ंजे मे पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा। पीली ईंटें छिपाने के लिए खड़ंजे पर ऊपर से मिट्टी डाली जा रही है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर कारवाई की मांग की है। इस संबंध मे खंड विकास अधिकारी मुनेश चंद्र ने बताया कि शिकायत पर काम रुकवा दिया गया है, जांच करायी जा रही है।
कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता
Related Posts