CJM कोर्ट में बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, दो की मौत, पेशी पर आए बदमाशों पर हमला

करण कुमार शर्मा जिला ब्यूरो चीफ लखनऊ

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कोर्ट के अंदर गोली चली है. सीजेएम कोर्ट में हुई इस गोलीबारी में एक बदमाश और एक सिपाही घायल हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई है. मामले की जांच की जा रही है.
हत्या के आरोपी मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में पेशी पर आए थे. इसी दौरान कोर्ट में ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद कोर्ट में मौजूद सभी लोगों को जान बचा कर भागना पड़ा. गंभीर हालात देखते हुए कोर्ट परिसर को सील कर दिया गया है. पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक चार अज्ञात लोगों ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट रूम में दो लोगों पर फायरिंग की. इन दोनों पर हत्या का मामला चल रहा है और दोनों कोर्ट में पेशी पर आए थे. इस घटना के बाद चारों अज्ञात हमलावरों ने कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सीजीएम अदालत में पेशी पर आए हत्या के आरोप में पेशी पर लाए गए तीन बदमाशों पर कोर्ट में शार्प शूटरों ने हमला बोल दिया। इसमें दो आरोपियों की मौत हो गई जबकि तीसरे आरोपी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। बताया गया कि हमलावर आरोपियों को कोर्ट परिसर में ही घेर लिया गया है। इस दौरान ऐसे हालात बने कि जज को भी भागकर जान बचानी पड़ी।
वहीं कोर्ट परिसर को पूरी तरह सील किया गया है। 28 मई को प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की नजीबाबाद में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गांव कनकपुर निवासी शूटर दानिश सहित कई लोगों को पुलिस दबोच चुकी है। दिल्ली पुलिस ने गैंग के सरगना शाहनवाज व शूटर अब्दुल जब्बार को गिरफ्तार किया था।
करण कुमार शर्मा जिला ब्यूरो चीफ लखनऊ
Don`t copy text!