बैंक कर्मियों की कार्यशैली से खाताधारक परेशान

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

मसौली बाराबंकी। सआदतगंज कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों की मनमानी से खाताधारक परेशान है। बैंक कर्मचारी समय पर आफिस भी नही पहुंच रहे। जिससे खाताधारकों को इंतजार करने के बाद भी उनके बैंक संबंधित जरूरी कार्य नही हो पाते हैं। जिससे उपभोक्ताओं में नाराजगी बनी हुई है। कस्बे के सनत अवस्थी बब्बी, समीर कुमार, राजेश सोनी, आशुतोष कुमार आदि ने बताया कि बैंक में तैनात कर्मचारी मनमानी करते हैं कभी स्टाफ के न होने तो कभी सर्वर न होने का बहाना बनाकर घण्टों इंतजार करवाने के बाद उपभोक्ताओं को बिना काम के वापस कर दिया जाता है। इस संबंध में कस्बे के समीर अवस्थी ने बैंक के उच्चाधिकारियों को भेजे गए शिकायती पत्र में बैककर्मियों पर आरोप लगाया है कि उनकी माता जी का पीएनबी सआदतगंज में बचत खाता है।जो विगत दिनों से लेनदेन न होने के कारण बंद हो गया था।जब के वाई सी कराने के लिए शाखा के कई चक्कर लगाने के बावजूद काम नही हुआ तो वह शाखा प्रबंधक एस.एन वर्मा से मिलकर जानकारी की तो वह भी समस्या हल करने के बजाय काफी नाराज हो गए और अभद्रता की।यही नही कर्मचारी गंगाराम ने पासबुक तक फेंक दी।कर्मचारियों के इस तरह व्यवहार से क्षेत्र के किसान,ग्राहक,बुजुर्ग काफी नाराज हैं।बैंक के कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत लगातार उपभोक्ता करते आ रहे हैं बावजूद इसके वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही न होने से बैंक कर्मियों की मनमानी जारी है।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!