मसौली बाराबंकी। धारा 144 का उल्लंघन कर धरने पर बैठने वाले आधा दर्जन से अधिक भाकियू कार्यकर्ताओ को हिरासत में लेकर मसौली पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही की है। पुलिस कार्यवाही से सकते में आये भाकियू के तमाम कार्यकर्ता रफूचक्कर हो गये। उल्लेखनीय हो कि नागरिक संसोधन बिल को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने पूरे जिले धारा 144 लागू कर रखी है जिसमे बगैर अनुमति के कोई भी धरना, बैठक व सभा नही हो सकती है। जिसकी जानकारी होने के बावजूद भी वुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता ब्लाक मुख्यालय पर 17 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गये। प्रभारी बीडीओ रामेन्द्र कुशवाहा ने प्रभारी निरीक्षक मसौली को धारा 144 के उल्लंघन कर धरना देने की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रंजीत सिंह, उपनिरीक्षक राजकुमार, मुश्ताक शाह, राजेश पटेल सहित फोर्स के साथ ब्लाक मुख्यालय पहुँच कर धारा 144 लागू होने की जानकारी देते हुए धरना खत्म करने के लिए कहा परन्तु कस्बा मसौली स्थित महिला अस्पताल की बदहाली, पानी निकासी, शौचालय निर्माण, मैरिज हाल के निर्माण सहित 17 सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े भाकियू तहसील अध्यक्ष मो. रियाज पुत्र तफज्जुल हुसैन निवासी कटरा मसौली, ब्लाक अध्यक्ष रामनरेश रावत पुत्र मोहन निवासी ग्राम नैनामऊ, मोहम्मद शकील अंसारी, संतोष पुत्र राजाराम बाराबंकी, शकील पुत्र नासिर मसौली, नजरुल पुत्र अब्दुल रहीम मसौली, इरफान पुत्र मुर्तजा मसौली, हरिश्चंद्र पुत्र राजाराम नेवला मसौली को हिरासत में लेकर धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई। प्रभारी राघवेंद्र प्रताप रावत ने बताया की इस समय जनपद में धारा 144 लगी हुई है और किसी को भी इसके उल्लंघन की इजाजत नही दी जा सकती है।यदि किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन बिना अनुमति के होता तो प्रदर्शन में शामिल लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता
Related Posts