चेयरमैन की अकस्मिक मृत्यु पर रिक्त हुई सीट के उपचुनाव की सरगरमी तेज

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

फतेहपुर बाराबंकी। नगर पंचायत अध्यक्षा की अकस्मिक मृत्यु पर रिक्त हुई सीट के उपचुनाव का कार्यक्रम जारी हो चुका है, प्रशासन भी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने हेतु तैयारियां पूर्ण कर चुका है, इसके साथ ही नगर में चुनावी सरगर्मिया तेज हो चुकी है। सम्भावित प्रत्याशी तेजी से जनसम्पर्क कर माहौल अपने पक्ष में बनाने की जुगत मे लगे है। गौरतलब हो कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पंचायतो मे रिक्त पदो पर चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है, जिसमे 19 से 26 दिसम्बर के बीच नामांकन दाखिला तथा 27 दिसम्बर को नामांकन पत्रो की जांच व 30 दिसम्बर को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है, वहीं 31 दिसम्बर को चुनाव चिन्ह आवंटित होेंगे। 14 जनवरी को मतदान के बाद 16 जनवरी को परिणाम भी घोषित कर दिये जायेंगे। बताते चले कि नगर पंचायत फतेहपुर की अध्यक्षा रेशमा मशकूर के अकस्मिक निधन से यहां की चेयरमैन सीट रिक्त चल रही थी तथा प्रशासक के तौर पर एसडीएम पंकज सिंह अध्यक्ष का कार्य देख रहे है। चुनाव की घोषणा होते ही नगर मे सम्भावित अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के जनसम्पर्क का दौर तेज हो चुका है। सम्भावित प्रत्याशी अपने समर्थको के साथ घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते देखे जा रहे है। प्रशासन भी चुनाव को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिये प्रयत्नशील देखा जा रहा है।संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

Don`t copy text!