एसपी के आदेश पर पुलिस ने 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिये जिले भर मे पुलिस ने गिरफ्तारी अभियान छेड़ रखा है। पुलिस ने अब तक 18 अभियुक्तों को संदिग्ध व्यक्तियों, वांछित अभियुक्तों, वारंटियों आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना मसौली पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त कन्हैयालाल पुत्र श्रीकेशन निवासी ग्राम पूरे भगई थाना हैदरगढ़ को पकड़ लिया है। फतेहपुर पुलिस ने अभियुक्त पवन कुमार पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम बनी रोशनपुर, थाना कोठी पुलिस ने भी तीन अभियुक्त राजेश वर्मा पुत्र महावीर, शेखर वर्मा पुत्र गुरुप्रसाद निवासीगण मिर्जापुर के अलावा एक आरौपी महिला जगराना पत्नी जगेसर निवासी ग्राम धामवास पुरवा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं रामसनेही घाट पुलिस ने अभियुक्त सिराज अली पुत्र युसूफ अली निवासी ग्राम सुमेरगंज को गिरफ्तार करने मे कमयाबी हासिल की है। बड्डूपुर पुलिस ने दो अभियुक्त संजय कुमार पुत्र शिवनाथ नीरज कुमार पुत्र शिवनाथ निवासीगण ग्राम ममर्खा पुर पुलिस की गिरिफ्त मे आये जबकि ये दोनो सगे भाई बताये जाते है। थाना सूबेहा मे भी दो अभियुक्त राजकरन पुत्र सुन्दरलाल व जसकरन पुत्र राजाराम निवासीगण निन्दूरी खलवारा के है। हैदरगढ़ पुलिस ने दो अभियुक्त रामनिवास पुत्र उमराव निवासी ग्राम बमरौली व गौरव पुत्र पुरुषोत्तम निवासी कसौला थाना रेडर जनपद जालौन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा जहांगीराबाद पुलिस ने तीन आरोपी सुशील पुत्र होलीराम, सोनू पुत्र होलीराम, संतोष पुत्र होलीराम निवासीगण ग्राम वाजिदपुर थाना जहांगीराबाद को पकड़ा। वहीं थाना मसौली मे पुलिस के अभियान मे सबसे ज्यादा आठ अभियुक्त पकड़े गये है। पुलिस ने रामनरेश पुत्र मोहन निवासी ग्राम नैनामऊ थाना जहांगीराबाद व मो. रियाज पुत्र तफज्जुल हुसैन निवासी थाना मसौली मो. शकील पुत्र स्व. मो. शफीक निवासी मसौली एवं संतोष पुत्र राजाराम निवासी आवास विकास नगर कोतवाली, शकील पुत्र नसीर निवासी मसौली, नजरुल सलाम पुत्र अब्दुल रहीम निवासी मसौली, इरफान पुत्र मुर्तजा निवासी मसौली, हरिश्चंद्र पुत्र राजाराम निवासी नेवला थाना मसौली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

Don`t copy text!