- Likes
- Followers
- Subscribers
- Posts
Related Posts
बाराबंकी । सक्षम परियोजना हरक ब्लॉक की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन । ग्राम अखितयार पुर के मैरिज हॉल में सक्षम परियोजना हरक ब्लॉक बाराबंकी की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसका उद्देश्य गांव के किसानों एवं महिलाओं को दीर्घकालीन खेती पर प्रशिक्षण देना था । आत्मा किसान क्लब के अध्यक्ष हंसराज वर्मा एवं उपाध्यक्ष हनुमान के द्वारा प्रशिक्षण दिलवाया गया । इसमें उन्होंने लंबे समय से टिकाऊ खेती कैसे की जाए जिससे किसानों के उत्पादन एवं आय में वृद्धि तथा कम लागत में खेती कैसे की जाए , जिससे लगातार किसानों को फसल का उत्पादन समय-समय पर मिलता रहे । इसके लिए उन्होंने बताया जैविक खेती जैविक खाद एवं बागवानी के द्वारा हम फसल का उत्पादन कर सकते हैं । जो गेहूं धान से ज्यादा आय खेती से ले सकते हैं कार्यक्रम का सहयोग कैरिटास इंडिया ने किया इस कार्यशाला में परियोजना के संतराम, अवसान प्रसाद व नीलम ने भाग लिया । ग्रामीण एवं किसानों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से अच्छी जानकारी प्राप्त होती है ।परियोजना के कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया।मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता