जिला पंचायत सदस्य के वार्ड संख्या 10 के संशोधित परिणाम के अंतर्गत गजेंद्र सिंह 998 मतों से विजयी घोषित किए गए

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

एटा। रिटर्निंग ऑफिसर जिला पंचायत अजय प्रकाश ने सूचित किया है कि सहायक निर्वाचन अधिकारी सदस्य जिला पंचायत मतगणना विकासखंड जलेसर एटा द्वारा 5 मई 2021 को रिपोर्ट प्रेषित करते हुए अवगत कराया गया कि विकासखंड जलेसर के अंतर्गत सदस्य जिला पंचायत वार्ड संख्या 10 के निर्वाचन परिणाम कंप्यूटिंग सीट में त्रुटिवश बूथ संख्या 28, 29, 125, 152, 170 एवं 175 की फीडिंग नहीं हो पाई है तथा सदस्य जिला पंचायत के वार्ड संख्या 10 के बूथ संख्या 160, 161, 162, 163, 164 की गणना सीट की फीडिंग जिला पंचायत के वार्ड संख्या 11 की निर्वाचन परिणाम कंप्यूटिंग सीट में हो गया है। अतः उस त्रुटि को दुरुस्त करने की अनुमति प्रदान करें, जिससे सदस्य जिला पंचायत वार्ड संख्या 10,11 का संशोधित परिणाम जारी हो सके।

रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उक्त रिपोर्ट एवं संबंधित अभिलेखों का अध्ययन गहनता पूर्वक अवलोकन किया गया और उक्त से सहमत होते हुए वार्ड संख्या 10,11 के परिणाम को संशोधित करने की अनुमति प्रदान की गई है। विकासखंड जलेसर के सदस्य जिला पंचायत वार्ड संख्या 10 के संबंध में 5 मई 2021 को जारी सदस्य जिला पंचायत श्रीमती साधना देवी पत्नी श्री मौसम सिंह का परिणाम एवं प्रमाण पत्र त्रुटिपूर्ण होने के कारण निरस्त कर दिया गया है और विकासखंड जलेसर के जिला पंचायत वार्ड संख्या 10 के संशोधित मतगणना परिणाम के आलोक में गजेंद्र सिंह पुत्र श्री झंझन पाल को प्रमाण पत्र जारी किया गया।

रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के वार्ड संख्या 10 से पूर्व में साधना देवी को 5787 एवं गजेंद्र 5446 मत प्राप्त होने के परिपेक्ष में साधना देवी को 348 मतों से विजई घोषित किया गया था। किंतु संशोधित परिणाम के आधार पर साधना को 6115 मत प्राप्त हुए हैं तथा गजेंद्र सिंह को 7113 मत प्राप्त हुए हैं। जिसके आधार पर गजेंद्र सिंह को 998 मतों से विजयी घोषित किया जाता है।

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

 

Don`t copy text!