डीएम व सीडीओ ने किया 75 बेडेड कोविड वार्ड का निरीक्षण

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

बहराइच 06 मई। जनपद में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के समुचित उपचार की व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या न आये इसके प्रति संवेदनशील जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ पुराने महिला चिकित्सालय में तैयार किये गये 75 बेडेड कोविड वार्ड का निरीक्षण कर मौके ही अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि छोटी-मोटी कमियों को दुरूस्त कराते हुये निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार तत्काल कोविड वार्ड का संचालन सुनिश्चित कराया जाय।
इस अवसर पर ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आई.ए.एस., सीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. अनिल के. साहनी, सीएमएस डॉ. डी.के. सिंह, चिकित्सालय प्रबन्धक रिजवान खान, नोडल डाॅ. ओ.पी. पाण्डेय व डाॅ. एम.एम. त्रिपाठी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन तिथि में हुआ बदलाव 08 मई के स्थान पर 10 जुलाई 2021 को आयोजित होगी लोक अदालत

बहराइच 06 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार 08 मई 2021 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। सचिव श्रीमती यादव ने बताया कि 08 मई 2021 को आयाजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अब 10 जुलाई 2021 को होगा।

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

Don`t copy text!