फूड बैंक के बेसहारा व जरूरतमंद 70 लाभार्थी बच्चों को 43वें माह का राशन किट वितरित, नायब तहसीलदार ने बढ़ाया हौसला

शिव शंकर बाजपाई संवाददाता बंकी ब्लॉक एसएम न्यूज़24टाइम्स 8423434053

बाराबंकी। उप्र एहसास फूड बैंक की बाराबंकी इकाई द्वारा राम सनेहीघाट तहसील क्षेत्र के बेसहारा व जरूरतमंद 70 बच्चो को 43वें माह का राशन बनीकोडर ब्लॉक परिसर मे गुरुवार को कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए सूर्यपुर परगना की नायब तहसीलदार सुश्री प्रज्ञा द्विवेदी, एवं प्रेस क्लब के सचिव राकेश श्रीवास्तव,चाइल्ड लाइन के निदेशक रत्नेश कुमार व प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह के कर कमलों से वितरित कराया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुश्री द्विवेदी ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और कहा कि जब व्यक्ति की भूख शांत होगी तभी वह जीवन मे बदलाव लाने के लिए कदम बढ़ाएगा। एहसास फूड बैंक की टीम द्वारा जरूरतमंद बच्चों के जीवन मे बदलाव लाने के लिए उन्हें 43 माह से नियमित राशन दिया जाना सराहनीय कार्य है। नायब तहसीलदार ने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में लोगों की मदद करने की महत्ता बढ़ जाती है, ऐसे समय मे फूड बैंक के द्वारा बेसहारा बच्चों को मदद देना ईश्वरीय कार्य है। वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब के सचिव राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि व्यक्ति को परमार्थ के लिए अन्न दान करना चाहिए, दान से धन धान्य में बढ़ोतरी होती है। प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह ने कहा कि फूड बैंक के संयोजक रत्नेश कुमार व डॉ शचि सिंह द्वारा द्वारा निरन्तर राम सनेही घाट क्षेत्र के बेसहारा बच्चों की मदद की जा रही है जो धन्यवाद के पात्र हैं। चाइल्ड लाइन निदेशक व फूड बैंक के संयोजक रत्नेश कुमार ने बच्चों की पढ़ाई की समीक्षा की और कोविड-19 से बचने के लिए सावधानियां बताया। और इस माह में राशन दान करने वाली अन्नपूर्णा टीम की डॉ शचि सिंह, जेएल भास्कर, राजाराम आर्य को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बच्चों को राशन किट वितरित कराने में चाइल्ड लाइन टीम लीडर अवधेश कुमार, सदस्य राम कैलाश, अखिलेश कुमार, अंजली जायसवाल, वंदना देवी आदि लोगो द्वारा मुख्य रूप से राशन वितरित कराने में योगदान दिया।

शिव शंकर बाजपाई संवाददाता बंकी ब्लॉक एसएम न्यूज़24टाइम्स 8423434053

 

 

Don`t copy text!