परियोजना द्वारा किसानों को दीर्घ कालीन खेती पर दिया गया प्रशिक्षण
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी । परियोजना द्वारा किसानों को दीर्घ कालीन खेती पर दिया गया प्रशिक्षण । ग्राम सिकंदरपुर में सक्षम परियोजना व डीएसडब्लयस लखनऊ तथा कैरिटास इंडिया नई दिल्ली के तहत परियोजना के कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों को दीर्घकालीन खेती पर प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण में हंसराज वर्मा किसान सहायक कृषि विभाग बाराबंकी ने खेती को लंबे समय तक कैसे किया जाय। इसके लिए बताया कि किसानों को पशुपालन जैविक खाद बागवानी के द्वारा की जा सकती है ।इससे किसानों को अतिरिक्त आमदनी तथा कम लागत में अधिक उत्पादन मिल सकता है ।इसके बाद उन्होंने बताया किसान समूह बनाकर सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का सब्सिडी द्वारा लाभ लिया जा सकता है । इसके बाद किसानों ने निर्णय लिया की किसान क्लब का गठन करेंगे तथा जैविक खेती करके फसलों का उत्पादन करेंगे । इस प्रशिक्षण में सक्षम परियोजना के संतराम औसान प्रसाद तथा नीलम कुमारी ने भाग लिया।सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
Related Posts
Attachments area