प्रभु यीशु का समूचा जीवन काल मानवता सहिष्णुता एवं त्याग पर आधारित सुरेश यादव

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी 21 दिसंबर विकासखंड देवा के ग्राम हाजी काजीपुर में स्थापित रे
ऑफ लाइट स्कूल में आयोजित प्रभु यीशु के जन्मदिवस समारोह में मुख्य अतिथि
के तौर पर पहुंचे सदर विधायक सुरेश यादव ने कहा  प्रभु यीशु का समूचा
जीवन काल मानवता सहिष्णुता एवं त्याग पर आधारित रहा प्रभु यीशु ने अपने
आलौकिक व्यक्तित्व से हमेशा दर्द के मारो का भला किया प्राचीन इतिहास
बताता है कि ईश्वर के अवतार के रूप में जमीन पर आए प्रभुजी ने लोगों को
सिखाया कि जुल्मों सितम सहकर भी लोगों की भलाई से कभी पीछे मत हटो सदर
विधायक ने विद्यालय परिवार को प्रभु यीशु के जन्म दिवस
की बधाई देते हुए कहा की आज उनको बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि उनको एक
महान आत्मा के जन्म दिवस समारोह में शामिल होने का अवसर दिया गया
उन्होंने विद्यालय के बच्चों से मुखातिब होते हुए कहा कि खूब मन लगाकर
पढ़ाई-लिखाई करो और  प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलकर मानवता की सेवा को
अपना लक्ष्य बनाओ उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को आश्वासन दिया कि विद्यालय
की प्रगति में उनके लायक जो भी योगदान हो निसंकोच बताएं वह हर संभव मदद
के लिए सदैव तैयार है उन्होंने खासतौर पर कहां कि समाजवादी पार्टी के
विधायक होने के नाते वह यह कहना जरूरी समझते हैं कि उनकी पार्टी सभी
धर्मों को एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है यहां सिर्फ जनहित को ही
सर्वोपरि मानकर लोगों की भलाई को ही उद्देश्य माना जाता है उन्होंने कहा
कि प्यार मोहब्बत एकता भाईचारा की ताकत के सामने अन्य सारी ताकतों का कोई
वजूद नहीं इसलिए सभी लोग एक दूसरे से मिलजुल कर रहे आज समूचे देश में कुछ
स्वार्थी तत्व यहां का अमन चैन छीनने के प्रयास में हैं लेकिन उनकी यह
साजिश किसी भी कीमत पर समाजवादी पार्टी कामयाब नहीं होने देगी चाहे इसके
लिए कोई भी कुर्बानी देनी पड़े उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया की
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षi अखिलेश यादव की नीतियों में हमेशा से ही
विकास की भावना शामिल रही है और वह अपने पार्टी के हर कार्यकर्ता को यही
नसीहत देते हैं कि कुछ भी हो जाए लेकिन जनता की भलाई के मामले में कभी
समझौता मत करो उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व यहां विद्यालय प्रबंधन की ओर
से सदर विधायक का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर
विद्यालय प्रबंधक जॉनी चाको विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीला
जैन शिक्षक राम नरेश यादव अश्वनी कुमार वर्मा सुरेश गौतम गिरिराज वर्मा
शिक्षिका सीमा यादव रेखा गौतम पप्पी रावत उषा वर्मा पूजा देवी कमलेश यादव
राम कैलाश राजेंद्र गौतम अशोक यादव प्रधान,बाबुल मिश्रा बीडीसी,अमित यादव
आनंद, विक्की वर्मा, राहुल यादव, दीपक गुप्ता सभासद, राजकुमार मौर्य
गुरचरण यादव पूर्व प्रधान बाराबंकी के सभासद दीपक गुप्ता एवं अनिल कुमार
सहित सैकड़ों का जनसमूह उपस्थित था।
वीरेंद्र कुमार सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी 

Don`t copy text!