अधिकारियों की खाऊ कमाऊ नीति से शुद्ध पेयजल को भटक रहे ग्रामीण

एजाज राइन संवाददाता एसएम न्युज24टाइम्स रामनगर बाराबंकी

रामनगर, बाराबंकी। चार साल पहले स्वजल धारा योजना के अन्तर्गत पानी की टंकी बनने लगी तब ग्रामीणो को यह एहसास हुआ था कि अब शुद्व जल के लिये उन्हे भटकना नही पडे़गा। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते स्वच्छ पेयजल तो अभी तक नही मिल सका उल्टा खोद डाले गये खड़जे से ग्रामीणो का आवागमन आठ माह से प्रभावित है। घटिया निर्माण कार्य और मानक विहीन पाईप टायल के दौरान ही जगह पानी के लीकेज की दास्तान कह रहे है। किसी तरह ठेकेदार पानी की टंकी ग्राम पंचायत को सौंपकर अपना पल्ला झाड़ लेने की फिराक में है। गांव के जागरुक जनो ने प्रदेश सरकार के मुखिया से जांच पडताल करवाकर उचित कार्यवाही की मांग की है। मालूम हो कि विकास खंड सूरतगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जुरौन्डा मे समाजवादी शासन के समय से कार्यदायी संस्था जल निगम विभाग की ओर से पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके अधिकतर कार्य पूर्ण हो चुके है। लेकिन ग्रामीणो को शुद्व जल मिल पाने की समस्या अभी तक सपना है। इसके बनने के साथ ही गांव वालो की ओर से सवाल उठते रहे है मगर जिम्मेदार अधिकारियो ने गौर करना तक मुनासिब नही समझा। ग्रामीणो के मुताबिक दो तीन दिन टायल के दौरान ही सारी हकीकत सामने आ गयी। घटिया पाईप लाइन राह मे ही जगह जगह फटने लगी आये दिन विभागीय ठेकेदार लीकेज को ठीक कराने मे लगे रहे। उनकी तमाम मेहनत के बावजूद इस समस्या से राहत नही मिल सकी। ग्रामीणो का कहना था कि यह टंकी दस घण्टे लगातार चलवा दी जाय तो जगह जगह पानी का रिसाव होना तय है। सूर्यभान सिंह के घर के आगे पिन्टू सिंह के घर के पास के लीकेज तो बानगी भर है टंकी के सामने ही पानी भरा रहता है दो चार घण्टे टंकी चलने से ही तमाम लीकेज प्रकाश मे है अब यह बात अलग है कि ठेकेदार और जल निगम विभाग किसी तरह हैन्ड ओवर करने की फिराक मे है। लीकेज चलने पर दिखाई भी देते है। बताते चले ठेकेदार ने रातोरात सड़क मार्ग ही खोद दिया जिसकी शिकायत के बाद लोक निर्माण विभाग ने आरसीसी रोड और नाली को बनवाकर गांव वालो को राहत दे दी। लेकिन यह क्या ठेकेदार ने करीब एक किलोमीटर की दूरी मे खड़जा मार्ग को बीचो बीच खुदवा डाला जो वैसे ही पड़ा हुआ है अब उस मार्ग से होने वाले लीकेज से दुश्वारिया और बढ जायेगी। ग्रामीणो ने प्रदेश सरकार के मुखिया से खड़जा मार्ग दुरुस्त कराये जाने के साथ हैन्ड ओवर से पहले लीकेजो को दुरुस्त कराये जाने की मांग की है।

एजाज राइन संवाददाता एसएम न्युज24टाइम्स रामनगर बाराबंकी

 

Don`t copy text!