टीकाकरण में आधार कार्ड लाना अनिवार्य रहेगा

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी। जनपद में आगामी 1 जून से 18-44 आयु वर्ग तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकांे को कोविड टीकाकरण किया जायेगा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कार्यालय के अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए प्रतिदिन 02 वर्कप्लेस सीवीसी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कम से कम 50 लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। जनपद के समस्त मीडिया प्रतिनिधियों के लिए 01 जून से जमील-उर-रहमान गल्र्स इण्टर कालेज, कम्पनी बाग में प्रातः 09 से 05 तक कोविड टीकाकरण किया जायेगा। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त मीडिया प्रतिनिधि का प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का वैक्सीनेशन 01 जून से जमील-उर-रहमान गल्र्स इण्टर कालेज, कम्पनी बाग में प्रारम्भ होगा। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समस्त मीडिया प्रतिनिधि का नाम, मोबाइल नम्बर व उम्र सहित विवरण की सूची 30 मई, 2021 तक कार्यालय की ईमेल तथा मोबाइल नंबर 9453005407 पर प्रेषित करें, जिसमें 18-44 वर्ष हेतु अलग तथा 45 वर्ष से अधिक आयु हेतु अलग सूची रहेगी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण हेतु आधार कार्ड लाना अनिवार्य रहेगा। सभी प्रेस प्रतिनिधियों से टीकाकरण कराने की अपील की जाती है।

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

 

Don`t copy text!