एमएलसी की दबंगई से परेशान कठैत पहुंचा उपजिलाधिकारी की शरण में!
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
-कार्यवाही रोकवाने के लिए राजेश यादव करवा सकते हैं मेरी हत्या: नरेन्द्र सिंह
बाराबंकी। जहाँ जनता माननीय पर भरोसा करके उनको अपना वोट देकर अमन शांति की उम्मीद रखते हुए विजयश्री दिलवाती है, कि भविष्य में जब कोई दिक्कत या परेशानी आयेगी तो माननीय जी के हस्तक्षेप से उचित कार्यवाही करवायी जायेगी जिससे आम जनता में माननीय के मार्गदर्शन व सहयोग से न्याय की उम्मीद बढ़ती है लेकिन यहाँ तो माननीय ही किसान की बेशकीमती जमीन को हथियाने के लिए तरह-तरह के हथकण्डे अपना कर अवैध अवैध कब्जे को वैध करने की फिराक में नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि जनपद के एमएलसी व सपा के नेता राजेश यादव उर्फ राजू व उनके रिश्तेदारों द्वारा कठैत की जमीन को हासिल करने के लिए अपने पद व रसूख का तेवर दिखाकर दबाना चाहते थे किन्तु श्री यादव ने किसान के साथ-साथ जनपद के कई वरिष्ठ पत्रकारों पर निशाना साधा जिसके बाद से मामला प्रदेश स्तर तक पहुंच चुका है और अब अपने को घिरता देखकर माननीय जी भ्रामक व फर्जी वीडियों वायरल करके अपना बचाव कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित नरेन्द्र सिंह कठैत निवासी कस्बा बंकी, थाना कोतवाली नगर, तहसील नवाबगंज, बाराबंकी की गाटा संख्या-721 ग्राम ओबरी (मयूर विहार कालोनी), बाराबंकी का मालिक व स्वामी है। पीड़ित के कथानुसार विगत कई वर्षों से राजेश यादव मौजूदा एमएलसी द्वारा उसके खाली पड़े प्लाट में जबरन कब्जा करके अवैध रास्ता निकालने की कोशिश करते रहते हैं, पीड़ित के मना करने पर राजनैतिक पहुंच व रसूख के बल पर जबरन निर्माण करने से रोकने पर जानमाल की ऐलानियां धमकी दे हुए गाली गलौज करते रहते हैं, इस कारण पीड़ित के उक्त गाटा संख्या की नियमानुसार पैमाइश कराकर अवैध कब्जे को रोकवाने के लिए उपजिलाधिकारी नवाबगंज को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
इस सम्बंध में जब एक वरिष्ठ नागरिक ने बताया कि हमारे जमाने में तो हम लोग कोई भी समस्या होती थी तो माननीय जी के पास जाते थे लेकिन आजकल के माननीय तो सिर्फ अपना भला देखते हैं वह यह भी नहीं देखते कि किसान की भूमि हड़प कर लेंगे तो जनता क्या सोचेगी। लगता है वर्तमान माननीय सिर्फ जमीन हड़पने व प्रापर्टी बनाने व अकूत धन अर्जित करने के लिए ही बनते हैं, इनका जनता के कर्तव्यों से कोई वास्ता व सरोकार नहीं रह गया है। वही जनता माननीय जी के कार्यों को देखकर यही कह रही है कि अगर ऐसे ही माननीय सभी हो जायेंगे तो आने वाले समय में जनता सिर्फ नोटा का ही बटन दबायेगी।अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677