गुरूर व तकब्बुर कम इल्मी का  नतीजा होता है

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

अली अ उसे दोस्त रखते है जो दुनियां को पस्त समझते हुए आखेरत पर नज़र रखते हैं – मौ0सै0मो0 दानिश नक़वी जो पेट की हुकूमत से आज़ाद होता है वो बेनियाज़ होता है खुदा उसे ही हाकिम बनाता है अच्छा इल्म हासिल कर लेना ही कामयाबी नहीं कहलाता है , बा अमल इल्म ही कामयाबी की तरफ़ ले जाता है

बाराबंकी। अच्छा इल्म हासिल कर लेना ही कामयाबी नहीं कहलाता है , बा अमल इल्म ही कामयाबी की तरफ़ ले जाता है ।दुनियां से ज्यादा आखेरत की फ़िक्र रखते थे सना अब्बास । जो पेट की हुकूमत से आज़ाद होता है वो बेनियाज़ होता है खुदा उसे ही हाकिम बनाता है ।गुरूर व तकब्बुर कम इल्मी का  नतीजा होता है । अली अ उसे दोस्त रखते है जो दुनियां को पस्त समझते हुए आखेरत पर नज़र रखते हैं ।यह बात कर्बला सिविल लाइन में नौचंदी जुमेरत व मज्लिसे तरहीम बराए ईसाले सवाब मरहूम  मौलाना सना अब्बास को खिताब करते हुए  मौलाना सै0मो0 दानिश नक़वी ने कही उन्होने यह भी कहा कि हाकिम ऐसा होना चाहिये जो जवाब जवाब से न कतराए सामने वाले को ज़र्फ देखकर जवाब दे । बे इल्म हाकिम हाकिम नहीं  होता।महशर में जहां नफ्सी नफ्सी का आलम होगा कोई किसी का न यावरो मददगार होगा  वहां भी विलायते अली मददगार होगा।बाप के लिये सबसे बड़ा गम जवान बेटे का लाशा उठाना है।आखिर में करबला वालों के मसायब पेश किए जिसे सुनकर सभी रोने लगे।मज़लिस से पहले डा 0 रज़ा मौरान्वी ने पढ़ा – शहादतों के मुक़द्दर पे रख दिया गया हूं , मैं बे गुनाह हूं खंजर पे रख दिया गया हूँ।अजमल किन्तूरी ने  पढ़ा- अली को जिस किसी ने भी ब अंदाजे गुमां देखा , पसे मन्ज़र धुंआ देखा सरे मन्ज़र धुंआ देखा।मुहिब रिज़वी  ने पढ़ा – रोज़े नुसरत कर के क़ब्ज़ा नहेर पर अब्बास ने, शाम की क़िस्मत में  में लिख दी दोपहर अब्बास ने। हाजी सर वर अली कर्बलाई ने पढ़ा -ज़िन्दा रहने  के  लिये शह की अज़ा चाहते हैं , हम तो बस फातिमा ज़हरा की दुआ चाहते हैं ।चाहे कितनी भी मुखालिफ हो ज़माने की हवा , हम तो अब्बास  के  परचम  की  हवा चाहते हैं ।इसके अलावा आसिफ अख्तर बाराबंकवी,हैदर आब्दी व रज़ा मेहदी ने भी नज़रानए अक़ीदत पेश किया।मौलाना अम्मार मेहदी ने तिलावते कलामे इलाही से मजलिस का आगाज़ किया। अन्जुम सदाए हुसैन ने नौहा खानी व सीनाज़नी के साथ अलम का गश्त कर्बला परिशर में कराया। कोविड -19 को ध्यान में रखते हुए  नज़रो नियाज के साथ नौचंदी का कार्यक्रम संपन्न हुआ।नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

Don`t copy text!