16 जनवरी 2020 को 65वीं पेंशन अदालत का आयोजन

https://www.smnews24.com/?p=3084&preview=true

बरेली 26 दिसम्बर, 2019। अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, बरेली मण्डल बरेली ने बताया कि आयुक्त, बरेली मण्डल, बरेली की अध्यक्षता में दिनांक 16 जनवरी 2020 को 65वीं पेंशन अदालत का आयोजन प्रातः 11ः00 बजे आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में किया जा रहा है।

 

बरेली 26 दिसम्बर, 2019। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर श्री ईशान प्रताप सिंह ने तहसीलदार सदर से कहा कि अवैध खनन का कार्य किए जाने वाले 8 व्यक्तियों के विरुद्ध अधोहस्ताक्षरी द्वारा धारा-133 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत सशर्त नोटिस जारी कर कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है। इस सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक/लेखपाल से अवैध खानन के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराये कि उनके क्षेत्र में किस किस व्यक्ति द्वारा अपनी आराजी में अवैध रुप से खनन किया जा रहा है अथवा करवाया जा रहा है, जिससे सम्बन्धित के विरुद्ध लोक परिशांति भंग किये जाने के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जा सके।

 

बरेली 26 दिसम्बर, 2019। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि कतिपय कृषकों के द्वारा वर्ष 2019-20 हेतु एकीकृत बागवानी विकास मिशन, एससीपी (राज्य सेक्टर) एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत विभाग की बेवसाइट पर अपना पंजीकरण कराया गया है किन्तु उनके द्वारा अपना आवेदन पत्र/बिल समस्त औपचारिकताऐं पूर्ण कर अभी तक कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किये गये हैं। सभी पंजीकृत कृषकों को स्वीकृति पत्र भी निर्गत किये जा चुके है यदि किसी कृषक को स्वीकृति पत्र पत्र नहीं हुआ है तो वह कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। आपसे अपेक्षा है कि दिनांक 15.01.2020 तक प्रत्येक दशा में बिल/फोटोग्राफस/आवेदन पत्र कार्यालय में प्रस्तुत करें यदि आपके द्वारा निर्धारित दिनांक तक बिल/आवेदन पत्र आदि प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किये जाते हैं तो यह माना जायेगा कि आपके द्वारा योजनान्तर्गत कार्य नहीं कराया गया है। अतः आपको अपात्र मानते हुए पंजीकरण सूची में अगले पात्र लाभार्थी को अनुदान दिये जाने पर विचार किया जायेगा।

 

तीन दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण जागरुकता शिविर का आयोजन

बरेली 26 दिसम्बर, 2019। राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, इज्जतनगर बरेली ने बताया कि राजकीय फल संरक्षण केन्द्र, इज्जतनगर बरेली द्वारा संचालित तीन दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण जागरुकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत नरहरपुर गौरी खेडा, न्याय पंचायत सुन्दरी, ब्लाक भदपुरा, जिला बरेली में दिनांक 28.12.2019 से 30.12.2019 तक उपरोक्त विषयक शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Don`t copy text!