प्रधानाध्यापक अवधेश ने अपने संसाधनों से 93 बच्चो बांटी गर्म टोपी
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
मसौली बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र मसौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करपिया के प्रधानाध्यापक अवधेश पाण्डेय उस समय नजीर बन कर उभरे जब कड़ाके ठण्ड में ठिठुर रहे बच्चो के लिए अपने संसाधनों से गर्म टोपी खरीद कर बच्चो में वितरित किया। विद्यालय के 93 बच्चो को गर्म टोपी पहनाते हुए ग्राम प्रधान सतनाम रावत ने कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों के बच्चो के बेहतर पठन पाठन के साथ बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है। शीतलहरी में बच्चो को जाड़े से बचने के लिए सरकार ने स्वेटर तो मुहैया करा दिया है परन्तु पूरी तरह से ठण्ड से बचाव न होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश पाण्डेय ने अपने संसाधनों से बच्चो को जो गर्म टोपी का वितरण किया है वह सराहनीय कदम है। ग्राम प्रधान सतनाम रावत ने विद्यालय के हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रधानाध्यापक अवधेश पाण्डेय ने बताया कि बच्चो को जाड़े में ठिठुरते देख मेरा मन विचलित हो गया और हमने निश्चय किया कि अपने विद्यालय के बच्चो को जाड़े में राहत देने के लिए गर्म टोपी का वितरण करेंगे। श्री पाण्डेय ने बताया कि तीनों कक्षो के बच्चो के लिए अलग अलग रंग की गर्म टोपी का वितरण किया गया है। जिसमे कक्षा 6 के छात्रों के लिए हरे रंग की कक्षा 7 के बच्चो के लिए महरून एव कक्षा 8 के बच्चो को काले रंग की टोपी का वितरण किया गया है। इस मौके पर संदर्भ समूह सदस्य प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार पाण्डेय, विज्ञान अध्यापक सर्वेश कुमारी, अजरा खातून सहित विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी