मुख्तार के गुर्गे मुजाहिद और सलीम को पुलिस ने पकड़ा

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

कोतवाली प्रभारी पंकज का गुडवर्क, 25 हजार का था ईनाम घोषित

बाराबंकी। जनपद पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। मुख्तार अन्सारी के खास 25 हजार का इनामी मो. शुएब मुजाहिद और उसका साथी सलीम को कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना पर मो शुएब मुजाहिद को जैदपुर अंदर पास के निकट बुधवार को धर दबोचा जबकि एबुलेंस ड्राइवर मोहम्मद सलीम को एसटीएफ और नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को लखनऊ के जानकीपुरम स्थित पायनियर स्कूल के पास से गिरफ्तार किया था। बताते चले पंजाब के रोपड़ जेल में बन्द माफिया मुख्तार अंसारी को पेशी के लिये फर्जी तरीके से एबुलेंस उपलब्ध कराया था जो बाराबंकी जिले के यूपी 41 एटी 7171 नबर थी। एबुलेंस प्रकरण में डॉ अलका राय, डॉ शेषनाथ राय, राजनाथ यादव व मुजाहिद समेत कई लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज था। जिसके बाद पुलिस की जांच में डॉ अलका राय, डॉ शेषनाथ राय और राजनाथ यादव को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और मो शुऐब मुजाहिद की तलाश में जिले की पुलिस यूपी की खाक छान रही थी मुजाहिद मिला तो बाराबंकी जनपद से गिरफ्तार किया। फरार चल रहे मो शुऐब मुजाहिद पर प्रशासन ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। एसपी यमुना प्रसाद का कहना है कि इस मामले से जुड़े मुख्तार अन्सारी के कई गुर्गे पुलिस के रडार पर है और जल्द से जल्द उनको भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। उन्होंने ये भी बताया कि पकड़ा गया मो शुऐब मुजाहिद मूल रूप से जनपद मऊ के घोसी थाना जमाल मिर्जापुर कस्बा का रहने वाला है और वर्तमान में जनपद प्रयागराज के वसीहाबाद सदियापुर में रहकर मुख्तार अंसारी के कामो को अंजाम देता था। जबकि एबुलेंस ड्राइवर सलीम गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के यूसुफपुर का रहने वाला है। जनपद की पुलिस ने दोनों शातिर अपराधियो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!