पत्नी का हत्यारा पति निकला, पुलिस की छानबीन के बाद हुआ खुलासा

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। प्रेमिका से शादी करके घर बसाना चाहता था पति, पत्नी बन रही थी रोड़ा तो गोली मार कर उतार दिया मौत के घाट और रच डाली विपक्षियों को फसाने की साजिश। लेकिन पुलिस ने जब मामले की गहनता से छानबीन करी तो केस से जुड़े सारे राज एक एक कर बेनकाब हो गए। ये सनसनीखेज मामला बाराबंकी के असंद्रा थाना क्षेत्र का है। कोठी थाना अंतर्गत अरूई गांव के रहने वाले दामोदर नाम के शख्स ने बीती 8 जून को रात करीब 10 बजे पुलिस को अपनी पत्नी की हत्या की सूचना देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी संगीता के साथ कार से देर रात घर जा रहा था, तभी असन्द्रा थाना क्षेत्र में सिद्धौर के आगे उसके गांव के ही सोनू वर्मा समेत उसके कई साथियों ने गाड़ी रोककर जानलेवा हमला कर दिया, अपनी जान बचाने के लिए वह गाड़ी से उतर कर भागा, तभी हमलावरों ने उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दामोदर की पत्नी संगीता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दामोदर की तहरीर पर उसके विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। वही घटना की सूचना पर पहुँचे मृतका के परिजनों ने घटना पर संदेह जताते हुए पति दामोदर पर ही हत्या का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस जांच का राडार भी दामोदर की तरफ घूम गया और पुलिस ने दामोदर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी। इसी बीच 9 जून को जब पोस्टमार्टम के बाद पत्नी संगीता का शव अरूई गांव पहुंचा तो दामोदर के परिजनों ने दामोदर के पुलिस कस्टडी में थाने पर होने को लेकर काफी हंगामा किया, और उसको गांव लाने की जिद पर अड़ गए। परिजनों की जिद पर जब पुलिस दामोदर को लेकर उसके गांव पहुंची तो दामोदर के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, इसी बीच मौका देखकर दामोदर फरार हो गया। दामोदर के फरार होते ही पुलिस का शक उस पर और गहरा हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और जगह-जगह खाक छानती रही, लेकिन दामोदर पुलिस के हाथ नहीं आया। इसके बाद 21 जून को दामोदर ने बड़े ही नाटकीय ढंग से बलवा वाले मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसी बीच गांव की ही एक लड़की के साथ दामोदर के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर जब पुलिस ने दामोदर की प्रेमिका से पूछताछ करी तो इस मर्डर मिस्ट्री की परत दर परत खुलती चली गयी। पुलिस की सख्ती के आगे टूटी युवती ने हत्या की साजिश की जानकारी की बात कबूल कर ली जिसके बाद पुलिस ने 22 जून को दामोदर की प्रेमिका को जेल भेज दिया और दामोदर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने का प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया। रिमांड के दौरान पूछताछ में दामोदर भी टूट गया और मामले की एक-एक कड़ी को खोलकर रख दिया। उसने पुलिस को बताया कि वो अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था लेकिन पत्नी रोड़ा बन रही थी इसी लिए प्रेमिका के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और 8 जून की रात घर जाते वक्त सिद्धौर से बाहर निकलते ही सुनसान जगह देख कर पत्नी की तमंचे से गोली मार कर हत्या कर दी और तमंचे को छिपाने के बाद पुलिस को सूचना देकर अपने विपक्षियों पर हत्या का आरोप लगा दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

Don`t copy text!