बाराबंकी। जिला कारागार में बंदियों की रिहाई विषय एवं उनके विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों के अतिरिक्त जेल अधीक्षक जिला कारागार, जेलर डिप्टी जेलर इत्यादि उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश राधेश्याम यादव द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता के विषय में विस्तार से जानकारियां दी गई एवं जेल प्रशासन को भी इस बाबत निर्देशित किया गया कि बंदियों के मानवीय एवं संवैधानिक अधिकारों का हनन न होने पाये इसके लिए सदैव सचेत रहें। जेल के बंदियों को भी सजा के दौरान खुद में आत्म चिन्तन व मनन करके अपने अन्तकरण को शुद्ध करने एवं अपने जीवन स्तर को सुधारने के लिए खुद को प्रेरित करने का प्रयास करना चाहिए।अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
Related Posts