मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 30 लाभार्थियों के खाते में भेजी गई सहायता राशि
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
एटा। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ बृहस्पतिवार को किया गया। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अंकित अग्रवाल, सदर विधायक विपिन डेविड वर्मा व जलेसर विधायक संजीव दिवाकर की मौजूदगी में 30 लाभार्थी बच्चों को सहायता राशि के स्वीकृति पत्र दिए गए। इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी से किया गया।
डीएम ने कहा कि कोविड महामारी से अनाथ हुए बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य व देखभाल के लिए यह योजना प्रदेश सरकार ने संचालित की है। इसमें 18 वर्ष की उम्र तक के ऐसे सभी बच्चों व किशोरों को शामिल किया गया है जिन्होंने आय अर्जित करने वाले माता या पिता को कोविड महामारी के कारण खो दिया है।
इसके साथ ही निराश्रित बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा और सुरक्षा के लिए बाल देखरेख करने वाली सरकारी संस्थाओं में आवास, चल-अचल संपत्तियों की कानूनी सुरक्षा, बेटियों के विवाह के लिए एक लाख एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, व्यवसायिक शिक्षा में अध्ययनरत छात्रों के लिए लैपटॉप, टेबलेट इत्यादि की व्यवस्था भी की जाएगी।
सदर व जलेसर विधायक तथा सीडीओ अवधेश कुमार बाजपेयी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी सुखवीर सिंह आदि मौजूद रहे।रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500