बहराइच के थाना मटेरा में दो पत्रकार और उनके परिजनों पर हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज करने पर नाराज़ हुए ईरा प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
लाव लश्कर के साथ में पहुँचें घटना स्थल की जांच पर थाना प्रभारी से मिलकर निष्पक्ष जांच की बात कही
बहराइच ईरा पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल व नेशनल भारत चैनल के सम्पादक एवं ईरा के उत्तर प्रदेश से प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद समीर खान ने मटेरा में हुए विवाद स्थल का दौरा किया थानाध्यक्ष मटेरा आर पी यादव से मिलकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की
घटना में नामजद किए गए दो पत्रकार और उनके परिजनों की निष्पक्ष जांच की मांग की
जनपद के थाना मटेरा में मोहर्रम पर्व में हुए दो पक्षों के विवाद में दो दर्जन नामजद तथा 100 अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा मटेरा पुलिस ने दर्ज किया था जिसमे दो पत्रकार व उनके परिजनों को नामजद करने के मामले ने पकड़ा तूल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली एवं नेशनल भारत चैनल के सम्पादक व इंडियन रिपोर्ट्स एशोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद समीर खान को पत्रकारों ने जानकारी दी तो आज ईरा प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली व मोहम्मद समीर खान अपने लावलश्कर के साथ मटेरा में घटना स्थल पर पहुँचे सर्वप्रथम मटेरा चौराहा पहुँचने पर नेशनल भारत न्यूज़ चैनल के रजिस्टर्ड ऑफिस पर पत्रकारों ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया इस दौरान आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते हमारे दो पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है जो राष्ट्र के चौथे स्तंभ का हनन है मीटिंग करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूरी पत्रकार टीम के साथ में घटना स्थल पहुँचे और पत्रकारों के परिजनों और अन्य ग्रामीणों से मिले और वार्ता की तथा हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया उसके उपरांत मटेरा के थाना प्रभारी आरपी यादव से मुलाकात की और यह पत्रकार के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया था उसकी निष्पक्ष जांच करने की बात कही इस बात को लेकर थाना प्रभारी आर पी यादव ने निष्पक्ष जांच के लिए आश्वासन दिया है अब देखना यह है कि जिस पत्रकार के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है उसको न्याय मिलता है कि नहीं जिसमें पत्रकार साथी नेशनल भारत चैनल के सम्पादक एवं ईरा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद समीर खान व प्रदेश संगठन सचिव जिब्राइल खान भूपेंद्र सिंह अहमद हुसैन राजीव कुमार सिंह वसीम खान प्रीतम सिंह तशरीफ़ अहमद कृष्ण कुमार शुक्ला पयागपुर बृजेश प्रिंस मिश्रा व रेशमा ईस्माइल अंसारी सशस्त्र तिवारी पारुल मिश्रा इत्यादि पत्रकार मौजूद रहे
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500