मिशन शक्ति के तहत “पोषण पंचायत कार्यक्रम“ 15 सितम्बर को

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सूचित किया है कि उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में माह सितम्बर के तृतीय बुधवार 15 सितम्बर को चयनित जनपद में ग्रामीण क्षेत्र के ब्लाक, तहसील स्तर पर “मिशन शक्ति“ के अन्तर्गत पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पोषण पंचायत कार्यक्रम में कुपोषित महिलाओं, बच्चों के लिए पुष्टाहार विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना एवं पोषण अभियान के अन्तर्गत चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं लाभ दिलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सैम, मैम श्रेणी में रह चुके बच्चों के अभिभावकों को कार्यक्रम में उपस्थित कराया जाएगा। पोषण वाटिका, पौधारोपण एवं सुपोषण के लिए योग एवं आयुष के महत्व से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। स्थानीय खाद्य पदार्थों एवं पौष्टिक भोजन की जनजागरूकता तथा आवश्यकतानुसार अनुपूरक पुष्टाहार आदि का वितरण किया जाएगा। उपस्थित समुदाय में पोषण अभियान से संबंधित जागरूकता सामग्री, साहित्य का वितरण एवं कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शन किया जाएगा। पोषण अभियान को सशक्त करने हेतु अन्य प्रभावी उपाय के बारे में जानकारी दी जाएगी।

स्थानीय स्तर पर पोषण संबंधी समस्याओं का चिन्हींकरण, प्रबंधन एवं निराकरण भी किया जाएगा। आईसीडीएस विभाग द्वारा पोषण पंचायत कार्यक्रम हेतु चयनित तहसील, ब्लाक स्थल पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएंगी। श्रीमती रामसखी कठेरिया सदस्य राज्य महिला आयोग द्वारा उक्त पोषण पंचायत कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा।

Don`t copy text!