ग्राम पंचायत मिर्चिया में तैनात सफाई कर्मी की मनमानी चरम सीमा पर प्रशासन बना अंजान

मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566

स्वच्छ भारत मिशन की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां

असंद्रा बाराबंकी उत्तर प्रदेश के मुखिया बाबा योगी आदित्यनाथ के मंसूबों पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे क्षेत्र के सफाई कर्मी ग्राम पंचायत मिर्चिया में तैनात सफाई कर्मी की मनमानी चरम सीमा पर उच्च अधिकारियों के आदेश को दरकिनार कर पूरी तरह से मनमानी पर उतारू आपको बताते चलें कि पूरा मामला सिद्धौर ब्लाक की ग्राम पंचायत मिर्चिया का है यहां पर तैनात सफाई कर्मी प्रवेश कुमार का अंदाज किसी शहंशाह से कम नहीं है ग्रामीणों के अनुसार साहब सुबह स्कॉर्पियो गाड़ी से आते हैं और अपने चहेतों के दरवाजे पर बैठकर चाय नाश्ता करना व पूरे दिन मस्ती करना जनाब का पेसा बन चुका है गांव की नालें व नालियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है कीचड़ से बज बजाती नालियां पानी का निकास ना होने के कारण सड़कों पर बह रहा गंदा पानी गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिससे ग्रामीणों को भारी बीमारियों का डर सता रहा है गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अगर ग्रामीणों द्वारा साफ सफाई के लिए कहा जाता है तो कहते हैं कि आप कर लो या ग्राम प्रधान से करवा लो मैं नहीं करूंगा जो मर्जी आए कर लो कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता तुम लोग ज्यादा से ज्यादा ब्लॉक जाकर मेरी शिकायत करोगे फिर भी मेरा कुछ होने वाला नहीं है क्योंकि मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है और अच्छे लोगों से मेरी पकड़ है इतना ही नहीं कभी-कभी ग्रामीणों से अप शब्दों का प्रयोग कर अभद्रता भी कर डालते हैं ग्रामीणों द्वारा मजबूर होकर अपने हाथों से नालियों की सफाई करने को मजबूर हैं ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है आखिर सफाई कर्मियों के इतने हौसले बुलंद क्यों। कौन है इन पर मेहरबान दर्जनों शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है आज दिनांक 20/09/2021 को दर्जनों ग्रामीणों ने एक साथ खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्यवाही की मांग की है जिस पर खंड विकास अधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सहायक विकास अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं ।

मोहम्मद  अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566

Don`t copy text!