दुर्घटना के संबंध में साक्ष्य 24 सितम्बर तक प्रस्तुत करें
: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
एटा। उप जिला मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि 27 जुलाई को बस संख्या यूपी25बीटी 3836 से घटित दुर्घटना के संबंध में मृतकों के वारिसानों, घायलों के नाम पते संबंधी विस्तृत मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी एटा को जांच अधिकारी नामित कर एक सप्ताह के अंदर जांच पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
उक्त घटना के संबंध में जो भी व्यक्ति जानकारी रखते हों और वह व्यक्ति अपना लिखित एवं मौखिक साक्ष्य देना चाहते हैं तो वह 24 सितम्बर तक किसी भी कार्य दिवस में उप जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय कक्ष में उपस्थित होकर दे सकते हैं।
: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500