उत्तर मध्य रेलवे के अंबियापुर में मालगाड़ी हादसे से दिल्ली- हावड़ा ट्रैक बाधित, रूट बदले, मुरादाबाद से गुजरीं ट्रेन,अलीगढ़ में यात्री परेशान
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
उत्तर मध्य रेलवे के अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास कानपुर की ओर आ रही मालगाड़ी शुक्रवार को सुबह पटरी से उतर उतर गई। इससे करीब 100 मीटर तक पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में खाली पांच वैगन किनारे तालाब के पास गिर गए हैं। दिल्ली हावड़ा व डीएफसी ट्रैक पूरी तरह से बाधित गया है। अहम बात यह है कि इस हादसे से अलीगढ़ में यात्री परेेशाान हैं। यात्रियों को स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है।
Related Posts