प्रदेश सरकार अधिवक्ताओ के हितों के लिए वचनबद्ध है बार काउंसिल ऑफ यूपी उपाध्यक्ष

https://www.smnews24.com/?p=3595&preview=true

बिसवां सीतापुर  प्रदेश सरकार ने जो अधिवक्ताओ के हितों के लिए   जो जनकल्याण कारी योजनाओं को लागू करवाये जाने का संकल्प लिया था उस योजनाओं को असली जामा पहनाने के लिए व उसको अमल में लाने के लिए जुट गई है।ऐसी योजनाओं की जानकारी देने के लिए बार काउंसिल ऑफ यूपी के उपाध्यक्ष व भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल बिसवां लॉयर्स एशोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओ को जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अधिवक्ताओ के हितों के लिए नए अधिवक्ताओ को तीन साल मै 15 हजार रुपये किताब खरीदने के लिए प्रदान करेगी और अधिवक्ता कल्याण निधि से डेढ़ लाख रुपये मिलने वाली की जगह पर अब पांच लाख रुपये मिलेंगे,शासन द्वारा अधिवक्ताओ को पांच हजार रुपये सालाना प्रदान किया जायेगा,उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओ की समस्याओं के लिए बार काउंसिल ऑफ यूपी सवेंदनशील है।उन्होंने नए अधिवक्ताओ से कानून के बारे में विशेष रूप से पढ़ाई पर ध्यान दिए जाने पर बल दिया और अधिवक्ताओ से संयमशीलता बरतने जाने की हिदायत दी।बार काउंसिल ऑफ यूपी के उपाध्यक्ष का स्वागत बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश सिंह ने किया व आभार सचिव आनंद मेहरोत्रा ने किया।इस अवसर पर पुत्तीलाल वर्मा,ललित शर्मा, ऋतुराज सिंह,सलिल सेठ, रामेंद्र त्रिवेदी, राजकिशोर मिश्र,सुशील शुक्ल,सत्येंद्र वर्मा,अशोक कुमार वर्मा,मनमोहन, प्रमोद मिश्र,रजनीश मिश्र,सहित काफी संख्या में अधिवक्ता बंधु मौजूद रहे।

Don`t copy text!