सुबेहा बाराबंकी। विकास खण्ड़ हैदरगढ़ के बलीपुर चिरैया गांव स्थित काली माता के मंदिर पर चल रही चात दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा समापन के बाद ग्राम प्रधान व ग्रामीणों सौजन्य से विशाल भंण्डारे का आयोजन किया गया यह भण्डारा दोपहर से शुरू होकर देर रात तक अनावरत चलता रहा जिसमे दूर दराज से आये हजारों भक्तों प्रसाद ग्रहण किया। जानकारी के अनुसार ग्रामसभा बलीपुर चिरैया में काली माता मंदिर पर चल रही सात दिवसीय रामकथा समापन के बाद ग्राम प्रधान संतोष सिंह द्वारा विशाल भण्ड़ारे का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के हजारों भक्तों ने कतारवद्व होकर प्रसाद ग्रहण किया। उक्त भण्ड़ारे के दौरान ग्रामप्रधान ने कथा वाचक दीपक जी महाराज और उनकी टीम को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया यही नही भण्डारे में महिलाओं का भी सम्मान किया उक्त भण्डारा दोपहर 12 बजे से शुरू होकर देर रात तक अनावरत चलता रहा। इस मौके पर समाजसेवी विजय गुप्ता, भुल्लन सिंह, फूल सिंह, फूलचंद विश्वकर्मा, दिनेश सिंह, रामचंद्र यादव, अनुज सिंह, रामजीत, अखिलेश सिंह, एडवोकेट घनश्याम सिंह, प्रमोद गुप्ता, उमाशंकर सिंह, हनुमान गुप्ता, नंदलाल बाबा, शिववंश सिंह, लाल बहादुर, सत्यजीत यादव, दुर्गा भगत सिंह, अशोक सिंह, सुमित रावत, सजीवन रावत रामदीन सहित सैकड़ो कार्यकर्ता भण्डारे में मौजूद रहे।संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर
Related Posts